अब हुड़दंगियों को रोकेंगे 5.5 फीट के बैरीकेड्स

Monday, Feb 18, 2019 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस विभाग नए करीब 5.5 फीट ऊंचे बैरीकेड्स शामिल करने जा रहा है। यह नए नार्मल बैरीकेड्स से काफी ऊंचे और चौड़े होंगे। इन्हें पार करना प्रदर्शनकारियों व उपद्रवियों के लिए मुश्किल होगा। सूत्रों की मानें तो पहले चरण में विभाग ने करीब 125 बैरीगेट्स बनाने का ऑर्डर दिया है। बैरीगेट्स को 2 कैटेगरी में 4 और 5.5 फीट में तैयार करवाया जा रहा है।

एस.एस.पी. ने लिया था बैरीकेड्स का डैमो  
सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बंदोबस्तों के मद्देनजर तैयार करवाए जाने वाले इन नए बैरीकेड्स का डैमो खुद एस.एस.पी. निलाम्बरी जगदले ने लिया था। बैरीकेड्स  को सुरक्षा इंतजामों में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाई। पहले पुलिस विभाग के पास जो बैरीकेड्स हैं, उनकी हाइट अढ़ाई से लेकर 3 फीट तक हैं। जो नए बैरीगेट किए जा रहे हैं, उन्हें पंजाब पुलिस की तर्ज पर तैयार करवाया जा रहा है। सैक्टर-25 में होने वाले प्रदर्शन या रैली के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस पंजाब पुलिस से 5.5 फीट के बैरीकेड्स प्रयोग करती है। 

bhavita joshi

Advertising