सेंट कबीर के परिणाम मामले में , CCPCR ने CBSE को भेजा सम्मन
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 07:56 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): सेंट कबीर स्कूल सैक्टर-26 में परिणाम को लेकर चल रही तनातनी तेज हो गई है। स्कूल के 113 बच्चों का सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा परिणाम की घोषणा वैबसाइट पर नहीं की गई थी। इसी को लेकर बच्चों को अभिभावकों ने सी.सी.पी.सी.आर. में मामला उठाया था।
बैठक का किया आयोजन
वीरवार को चंडीगढ़ कमीशन फॉर द प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के प्रबंधक गुरप्रीत बख्शी और अभिभावकों को बुलाया गया।
बैठक के बाद सी.बी.एस.ई. को सम्मन
सी.सी.पी.सी.आर. की बैठक में प्रबंधक के द्वारा एक बार फिर से पल्ला झाडऩे के बाद पहले तो सी.बी.एस.ई. को जवाब देने के लिए सम्मन भेजे है। इसमें बोर्ड से जल्द परिणाम देने की अपील की है।
आयोजन में बुलाया अभिभावकों को
सी.बी.एस.ई. को सम्मन भेजने के बाद चाइल्ड राइट कमीशन ने एक बार स्कूल प्रिंसीपल को बुलाकर बैठक का आयोजन किया जिसमें अभिभावकों को भी बुलाया गया।