निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाल्टरों को भेजे प्रॉपर्टी अटैचमैंट के नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को प्रॉपर्टी अटैचमैंट के नोटिस भेजे गए। जिसमें 15 दिनों के अंदर टैक्स जमा कराने का आदेश जारी किया गया है अन्यथा संबंधित प्रॉपर्टी को अटैच कर ऑक्शन के जरिए बकाया रकम पूरी की जाएगी। 

निगम अब तक 200 के लगभग डिफाल्टरों को नोटिस भेज चुका हैं। शहर में अब तक प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में कुल 41.82 करोड़ धनराशि निगम के खाते में आ चुकी है। उम्मीद जताई गई है कि महीने के अंत तक 45 करोड़ की वसूली हो जाएगी।

इनको भेजे नोटिस :
निगम द्वारा भेजे गए नोटिस में सैक्टर-38 वैस्ट के बूथ नंबर-154 को 21637 रुपए, बूथ नंबर-143 को 11095, बूथ नंबर-88 सैक्टर-27डी को 21607 रुपए, सैक्टर-23 के बूथ नंबर-11 को 21408 रुपए, सैक्टर-23 के बूथ नंबर-19 को 15934 रुपए, यहीं के बूथ नंबर-10 को 21623 एवं सैक्टर-27 डी के बूथ नंबर-86 को 17719 रुपए, बूथ नंबर 6 सैक्टर-38 को 21607 रुपए, बूथ नंबर 1002 सैक्टर-38 को 21608 रुपए, बूथ नंबर 1021 को 21608 रुपए, प्लाट नंबर 88 औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 को 346,454 रुपए, सैक्टर-38 के बूथ नंबर 1024 और शॉप नंबर 23 को क्रमश: 21609 व 77311 रुपए, सैक्टर-38 बूथ नंबर 34 को 21609 रुपए, बूथ नंबर 53 सैक्टर-11 को 21623 रुपए, सैक्टर-44 की बे शॉप 397 को 87581 रुपए, एस.सी.ओ. 227 सैक्टर-40 को 265, 646 रुपए, बूथ नंबर 56 सैक्टर-23 को 21636 रुपए और सैक्टर-27 के बूथ नंबर 35 को 9816 रुपए का नोटिस भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News