सरकारी गली खोदने के मामले में मकान मालिक को नोटिस

Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:39 PM (IST)

नयागांव(मुनीष जोशी): नगर के शिवालिक विहार में बिना परमिशन सरकारी गली खोदने के मामले में नगर कौंसिल ने मकान मालिक सुखविंदर कौर को नोटिस थमा दिया है। महिला को तीन दिन में दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। अगर दस्तावेज पेश नहीं किए गए तो पुलिस को केस दर्ज करने के लिए लिखा जाएगा। अगर मकान का नक्शा पास नहीं होगा तो नक्शा भी पास करवाना होगा। वहीं कौंसिल की ओर से सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

विदित रहे कि शिवालिक विहार में 14 जून को दिनदहाड़े सरकारी गली को खोदकर गड्ढा किया जा रहा था। सूचना मिलते ही ई.ओ. जगजीत सिंह शाही के निर्देश पर एस.डी.ओ. ज्वाहर सागर के साथ काऊंसिल टीम पहुंची। टीम ने मौके से सामान जब्त कर लिया। जिस मकान के मालिक द्वारा यह गड्ढा खोदा जा रहा था, उनके घर पर देर शाम तक ताला लगा हुआ था। इस कारण संबंधित मकान मालिक का कौंसिल अधिकारियों को शाम तक पता नहीं चल पाया था। इसके बाद जांच के दौरान मकान मालिक का पता चला। 

bhavita joshi

Advertising