12.21 लाख रुपए में बिका 0001

Monday, Jun 27, 2022 - 08:05 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा): रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने नई सीरीज सीएच01-सीके के साथ ही अपनी बाकी बची सीरीज के फैंसी नंबरों की ऑक्शन की, जिसमें विभाग को 436 फैंसी नंबरों की ऑक्शन से 1.56 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। ऑक्शन में 0001 नंबर रिजर्व प्राइस 50 हजार के मुकाबले सबसे अधिक 12.21 लाख रुपए में नीलाम हुआ, जिसे जसविंदर सिंह ने अपने वाहन के लिए खरीदा है। 

 


इसके अलावा 0007 नंबर रिजर्व प्राइस 30 हजार के मुकाबले 5.71 लाख रुपए में नीलाम हुआ है। साथ ही 0009 नंबर 5.64 लाख, 0008 नंबर 3.70 लाख, 0005 नंबर  3.51 लाख, 0013 नंबर 3.50 लाख, 9999 नंबर 3.31 लाख, 0002 नंबर 3.25 लाख, 0055 नंबर 3.12 लाख और 0004 नंबर 3.11 लाख में नीलाम हुआ। विभाग पुरानी सीरीज के बाकी बचे कई नंबरों की भी ऑक्शन करने में सफल रहा है, जिसमें सीएच01सीजे, सीएच01-सीएच, सीएच01-सीजी, सीएच-01सीएफ, सी एच01-सीई, सीएच01-सीडी, सीएच01-सीसी, सीएच01-सीबी,  सीएच01-सीए, सीएच01-बीजेड, सीएच01-बीवाई, सीएच01-बीएक्स, सीएच01-बीडब्ल्यू, सी एच01-बीवी, सीएच01-बीयू, सीएच01-बीटी और सीएच01-बीएस सीरीज के नंबर शामिल है। इस संबंध में विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों की  नई सीरीज के लिए उन्हें अ'छा रिस्पांस मिला है और अब जो नंबर रह गए हैं, उन्हें वह दोबारा ऑक्शन में रखेंगे। पिछली बार सीएच01-सीजे सीरीज के नंबरों की ऑक्शन में भी विभाग को अ'छा रिस्पांस मिला था, जिससे विभाग को 1.50 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर 15.44 लाख रुपए में  नीलाम हुआ था। 

 


ऑक्शन को लेकर टर्म एंड कंडीशन्स वैबसाइट पर उपलब्ध 
बता दें कि वाहन चालकों को ऑक्शन में भाग लेने के लिए अपने आपको को नैशनल ट्रांसपोर्ट की वैबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होता है, जिसका चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमैंट की वैबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। जिसके बाद ही वह वहां से यू.ए.एन. नंबर प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने चंडीगढ़ एड्रैस पर अपना वाहन खरीदा है, वहीं ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। दूसरे राज्यों के एड्रैस से वाहन खरीदने वाले लोग इस ऑक्शन में भाग नहीं ले सकते हैं। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सेल लेटर, फार्म नंबर 21 और आधार कार्ड अनिवार्य है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस व पसंदीदा नंबर का रिजर्व प्राइस सैक्टर-17 स्थित आर.एल.ए. ऑफिस में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाना होता है। ऑक्शन को लेकर टर्म एंड कंडीशन्स चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमैंट की वैबसाइट पर उपलब्ध है। 

Ajay Chandigarh

Advertising