शहर के 19 प्वाइंट्स पर नहीं नाइट विजन CCTV कैमरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:21 AM (IST)

मोहाली (राणा): एक तरफ जहां मोहाली को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, वहीं अगर नजर डालें तो पुलिस विभाग की ओर से पूरे शहर में कुल 19 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। मगर उनमें से एक कैमरा भी नाईट विजिन नहीं है। जिसका फायदा ज्यादातर अपराधियों को मिलता है। या फिर ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले और एक्सिडैंट कर अराम से फरार हो जाते हैं। 

 

जिसके बाद उनकी पहचान करनी बड़ी मुश्किल हो जाती है। फेज-11 के जगजीत सिंह व बीजेपी पार्षद अशोक झा ने कहा सी.सी.टी.वी. कैमरे अगर अच्छी क्वालटी के होंगे तो उससे क्राइम पर लगाम लगाई जा सकती है। पूरे शहर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगने चाहिए। 

 

शहर में फेज-11 की लाईट पर 2 कैमरे लगे हैं और माल वैस्ट टच लाईट पर 4, 48/49 लाईट पर 4, 49/50 लाईट पर 4, गोल्फ क्लब लाईट पर 3, एजुकेशन बोर्ड लाईट पर 4, एयरपोर्ट चौंक पर 8, 68/69 लाईट पर 3, 78/79 लाईट पर 3, 80/81 लाईट पर 3, 80/79 लाईट पर 3, 66/67 लाईट पर 3, 68/67 लाईट पर 3, गोदरेज लाईट पर 5, बलौंगी बैरियर पर 3, पल्सौरा ओल्ड एजुकेशन चौंक पर 2, टावर नजदीक फेज-8 पर 4, वेरका चौंक पर 3 छत लाईट पर 5 कैमरे लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News