हवाई सफर करने से पहले दें ध्यान, इस दिन बंद रहेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 07:16 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन ): अगर आपका प्लेन से घूमने का कोई भी प्लान है तो, एक बार पहले इस खबर पर ज़रूर ध्यान दें। दरअसल रनवे रिपेयर का काम चलने के चलते चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट 19 मार्च, 2 और 16 अप्रैल को बन्द रहेगा। कोई भी फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रिपेयरिंग के काम के चलते उड़ान नहीं भरेगी।
इस बात की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई है। जिसके मुताबिक रनवे को ठीक करने के लिए तीन दिन फ्लाइट्स की उड़ाने बंद रहेंगी। इस तरह से एयरपोर्ट बंद करने के कारण एयरलाइंस कपंनियों को तकरीबन करोड़ो रूपए का नुक्सान होगा। मालूम हो कि इन दिनों चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तकरीबन 36 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा हैं।
ए.टी.सी. ने एयरलाइंस कपंनियों को किया सूचित:
एयर ट्रैफिक कंट्रोल(ए.टी.सी.) की ओर से एयरलाइंस को भी सूचित किया गया है। और आने वाले तीनों रविवार फ्लाइट्स की उड़ानें बंद रहने की जानकारी दी गई है। हवाई अड्डे आमतौर पर आधे दिन के लिए खुला रहता है। लेकिन इन दिनों के दौरान यह पूरे दिन के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना की ओर से रनवे को ठीक करने का कार्य करना है।