सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की नही खैर

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 08:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों की खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम की बात करे तो पुलिस इस साल में अभी तक कुल आरोपियों की खिलाफ 613 मामले दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है। लेकिन अब सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को खाने परोसने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है।

पुलिस ने उन सभी होटल और ढाबा संचालकों को चेता दिया है कि जो भी संचालक इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्ति को खाने का सामान परोसेगा, अब उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पिछले 10 दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले करीब 25 के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीमें अपने अपने एरिया में लगातार होटल, ढाबों और इटिंग प्वाइंट की चैकिंग करती रहती हैं। अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने एरिया में इस मुहिम को प्रतिदिन जारी रखने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News