वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में निहारिका वशिष्ठ का चयन
punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 02:44 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : सैक्टर-10 के डी.ए.वी. कॉलेज में एम.ए. इंग्लिश कर रही निहारिका वशिष्ठ इसी साल जुलाई में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगी। ट्रिपल जम्प की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली निहारिका मोहाली की रहने वाली है। यह प्रतियोगिता इटली में आयोजित हो रही है।
एथलैटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के सैक्रेटरी व फिजिकल एजुकेशन के प्रोफैसर रविंद्र चौधरी ने बताया कि यह टूर्नामैंट 3 से 14 जुलाई को इटली के नेपोली में हो रहा है। उन्होंने बताया कि निहारिका वशिष्ठ ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।