हेरोइन सप्लाई करने आए नाइजीरियन तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Oct 28, 2021 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। नशीला पदार्थ सप्लाई करने आए नाइजीरियन को ऑपरेशन सेल की टीम ने टिब्यून चौक के पास गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गए नाइजीरियन की पहचान एनम्बरा एजुनल्का नाइजीरिया निवासी चुकस के रूप में हुई है। तलााशी के दौरान उसके पास 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  पकड़े गए तस्कर को ऑपरेशन सेल ने वीरवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी तस्कर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

 

ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह कि सुपरविजन में एसआई राम कुमार टीम के साथ बुधवार  दोपहर के समय एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित पंजाब रोडवेज वर्कशॉप के पास पैदल गश्त करते हुए स्लिप रोड से होते हुए ट्रिब्यून चौक की तरफ जा रहे थे। जैसे ही पुलिस स्लिप रोड पर ट्रिब्यून चौक की तरफ के पास पहुंची तो सामने से आ रहा एक शख्स नाइजीरियन पुलिस पार्टी को देख कर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान पुलिस को चुकस क पास 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि नाइजीरिन से पता कर रही है कि वह हेरोइन कहां से लेकर आया था। और किस-किस जगह सप्लाई करने थी।

Sushil Raj

Advertising