न्यू ईयर नाइट : 205 शराबी चालकों के वाहन जब्त

Wednesday, Jan 02, 2019 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): शराब पीकर न्यू ईयर मनाने वाले वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस ने धड़ाधड़ ड्रंकन ड्राइव के चालान काटकर गाडिय़ां जब्त की। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार रात ड्रंकन ड्राइव के 20 स्पैशल नाके लगाए थे। इन नाकों पर ट्रैफिक पुलिस ने 205 वाहन चालकों के चालान काटकर उनकी गाडिय़ां जब्त की। 

जब्त वाहनों में 190 चार पहिया, 13 दोपहिया और 3 टी.एस.आर. वाहन शामिल हैं। पुलिस विभाग ने न्यू ईयर लॉ एंड आर्डर मैनटेन करने के लिए 1400 पुलिसकर्मी तैनात कर रखे थे। 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2018 तक ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव के कुल 6574 चालान किए। 7384 वाहन चालकों के लाइसैंस सस्पैंड किए जा चुके हैं। 

रात भर दौड़ती रही पी.सी.आर. गाडिय़ां
न्यू ईयर पर मारपीट, झगड़े और हंगामे की सूचना मिलते ही पी.सी.आर. गाडिय़ां सारी रात दौड़ती रही। पुलिस कंट्रोल रूम में रात 8 से सुबह 8 बजे तक 256 लोगों ने कॉल्स की। इनमें 74 कॉल मारपीट की, 53 ध्वनि प्रदूषण की, 21 कॉल पब्लिक प्लेस पर हंगामा करने की, 21 कॉल मारपीट और 77 अन्य कॉल आई।  

महिला कार चालक ने नाका तोड़ा, फरार
नव वर्ष पर चंडीगढ़ पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर महिला कार चालक फरार हो गई।  ट्रैफिक पुलिस और पी.सी.आर. कर्मी गाड़ी का नंबर ट्रेस नहीं कर पाए। नाका इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सैक्टर 9-10 की डिवाइङ्क्षडग रोड पर ट्रैफिक पुलिस के मार्शल सुरेश शर्मा के नेतृत्व में नाका लगाया था। देर रात करीब 11 बजे महिला कार चालक नाके के अंदर से निकलने लगी। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने महिला को गाड़ी रोकने का इशारा किया। अचानक महिला ने गाड़ी रोकने की जगह रफ्तार तेज कर ली।

क्लैंप तोड़ ले भागा कार, गिरफ्तार
सैक्टर-17 स्थित इनकम टैक्स बिल्डिंग के पास ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग पार्किंग का चालान काट गाड़ी में क्लैंप लगाया था, जहां से युवक क्लैंप तोड़कर कार ले गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान किशनगढ़ निवासी दया सिंह के रूप में हुई है। ट्रैफिक ए.एस.आई. पे्रम चंद ने पुलिस को बताया कि रॉन्ग पार्किंग में पार्क कार का चालान काटकर क्लैंप लगाया गया था। 

bhavita joshi

Advertising