चंडीगढ़ में छुट्टियों का नया अपडेट, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश और जलभराव से उत्पन्न मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा कॉलेज और सभी तकनीकी शिक्षा संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। डायरैक्टर हायर और टैक्रीकल एजुकेशन की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
स्कूल निदेशक की ओर से भी क्षेत्र में मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ के सभी स्कूल 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया। स्कूल सुरक्षा ऑडिट के बाद ही खुलेंगे।