गवर्नमैंट कालेज ऑफ एजुकेशन में नए सत्र से यह तीन कोर्स होंगे शुरू

Monday, May 28, 2018 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : नए सत्र 2018-19 से गवर्नमैंट कालेज ऑफ एजुकेशन सैक्टर-20 ऐसे तीन नए कोर्सिज की शुरूआत करने जा रहा है, जो अब तक किसी भी कालेज में नहीं हैं। 

इनमें डिप्लोमा इन गाइडैंस एंड काऊंसलिंग, डिप्लोमा इन एजुकेशनल टैक्नोलॉजी व डिप्लोमा इन लाइफ स्किल्स विद ह्युमैन एक्सीलैंस शामिल है। यह तीनों कोर्स एक-एक वर्ष हैं। एक वर्ष में इस कोर्स को दो सिमैस्टर्स में बांटा गया है। कालेज की प्रिंसिपल हर्ष बत्रा ने बताया कि यह कोर्स अगस्त से शुरू कर दिए जाएंगे। इनमें एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र जुलाई में अप्लाई कर सकते हैं। तीनों ही कोर्सिज में एडमिशन मैरिट बेस पर किया जाएगा। इस कोर्स के लिए ग्रैजुएट होना जरूरी है। 

कोर्स सबके लिए ओपन : 
बता दें कि यह  तीनों कोर्सिज कोई भी कर सकता है। चाहे व स्टूडैंट हो, टीचर, एजुकेटर या स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर। अप्रशिक्षित गाइडैंंस ट्रेनर भी कर सकते हैं। इसके जरिए स्टूडैंट्स न सिर्फ एकेडमिक्स बल्कि सोशल और इमोशनल डिवैल्पमैंट पर प्रशिक्षण दिया जाता है।

Punjab Kesari

Advertising