कोरोना वायरस : बापूधाम में आए 3 नए मरीज

Tuesday, May 26, 2020 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : शहर के बापूधाम में मंगलवार सुबह डेढ़ साल के बच्चे सहित 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ अब शहर में टोटल मरीज 279 हो गए हैं। जिनमें से 88 एक्टिव केस हैं। 

वहीं सोमवार को एक बार फिर बापूधाम से 14 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मरीजों में 46 व 48 साल के दो पुरुष, 23, 24, 27 व 25 साल के चार युवक 1, 5 और 9 साल की तीन बच्चियां, 44 साल का एक लड़का, 30, 21, 22 और 25 साल की चार युवतियां शामिल हैं। इसके साथ ही शहर में सोमवार को कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 275 तक पहुंच गया था जो कि आज मंगलवार को 3 नए केस आने से 279 तक पहुँच गया। इसमें से 4 की मौत हो चुकी है। 

पी.जी.आई. से दो मरीज डिस्चार्ज :
पी.जी.आई. से सुबह दो मरीज डिस्चार्ज होकर घर चले गए। सैक्टर-30 की 34 साल की महिला 3 साल के अपने बच्चे के साथ एडमिट थी, जो कि पहले नैगेटिव थी, लेकिन 19 मई को वह भी पॉजीटिव आ गई। 24 तारीख को वह नैगेटिव आई। नई डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दोनों अपना सैल्फ आइसोलेशन का वक्‍त घर में पूरा करेंगे।

Priyanka rana

Advertising