नेताजी हम भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत बने रहेंगे : पुरोहित

Sunday, Jan 23, 2022 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़,  (राजिंद्र शर्मा) : पराक्रम दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब राज भवन में आयोजित एक समारोह में पुरोहित और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल ने प्रेरणा के प्रतीक बहादुर नेता के सम्मान में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान का परिचय देते हुए हमारी मातृभूमि को ब्रिटिश शासन की बेडिय़ों से मुक्त कराने में एक अनमोल भूमिका निभाई। नेताजी के नारे ‘जय हिंद’ तथा ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने आजादी के संघर्ष के दौरान सभी भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई और राष्ट्रवाद का जोश भर दिया। 


देश हमेशा उनका ऋ णी रहेगा 
पुरोहित ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में नेताजी के अपार योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋ णी रहेगा। पुरोहित ने अपने ‘पंजाब राजभवन के परिवार’ को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे पंजाब राजभवन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नेताजी हम भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत बने रहेंगे और साथ ही कहा कि स्वतंत्रता की भावना, जिसका नेताजी ने सदैव पूरजोर समर्थन किया, को मजबूत करने के लिए सभी प्रतिबद्ध रहें।

Vikash thakur

Advertising