मनीमाजरा के एक घर से रात में पड़ोसियों को आती थी रोने की आवाज

Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : मनीमाजरा में एक घर से रात को आती थी रोने की आवाजें जिसके बाद पड़ोसियों ने ने कंप्लेंट की थी कि रात में घर के अंदर से रोने की आवाज आती है। लेकिन मकान के बाहर दिन भर कोई नहीं दिखाई देता। जिसके बाद मौके पर संस्था के अधिकारी पहुंचे और पुलिस की सहायता से दरवाजा खोला गया।

 

जब दरवाजा खुला तो वहां एक 85 वर्षीय बुजुर्ग मिला जो 6 महीने से मकान में बंद था, और उन्होंने कमरा अंदर से लॉक किया हुआ था। यह भी पता चला है कि बुजुर्ग के एक बेटा था जिसने अपनी बीवी के साथ मारपीट की थी और उसे उन्होंने घर से निकाल दिया था।

 

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग अल्जाइमर के मरीज हैं। इस कारण उन्हें कोई भी बात ठीक से याद नहीं। हालांकि उन्होंने इतना बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह उनसे 1 साल सीनियर थे। मौके पर पता चला कि उनका एक बेटा अमेरिका में रहता है।

 

दूसरी ओर उन्हें बचाने वाले सालसा के लीगल एडवाइजर राजेश्वर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की बहू के अनुसार उनके पास करीब 40,000 रूपये हर वक्त रहते हैं। हालांकि वह उन पैसों पर रखकर भूल चुके हैं। 

pooja verma

Advertising