मामूली-सी बहस और पड़ोसी ने बाप-बेटे की ऐसी हालत कि...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-27 स्थित जग्गा ऑटो सैंटर के मालिक और बेटे पर पड़ोसी दुकानदार ने अपने साथियों के साथ लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार और उसका बेटा घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जी.एम.सी.एच. 32 में दाखिल करवाया गया। घायलों की पहचान पंचकूला निवासी जगदीश पाल और उनके बेटे शक्ति के रूप में हुई। वारदात की सी.सी.टी.वी. फुटेज मिली है। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने जगदीश पाल की शिकायत पर हमलावर नाजिम खान, नाजिर खान, शाहरुख खान और चिंटू पर मामला दर्ज कर लिया। 

पंचकूला सैक्टर-10 निवासी जगदीश पाल ने बताया कि उसकी सैक्टर 27 में जग्गा ऑटो सैंटर के नाम से दुकान है। वह दुकान पर बैठा हुआ था। इतने में पड़ोसी दुकानदार नाजिम खान आया और उनके साथ बहस  करने लगा। नाजिम खान ने उसके  साथ मारपीट शुरू कर दी। बेटे शक्ति ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर बीच बचाव करने लगा। इतने में नाजिम खान ने अपने साथी नाजिर खान, शाहरुख खान और चिंटू को बुलाया और उन्होंने लोहे की रॉड व डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News