नीड बेस्ड चेंज: इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की मांगों को मिली प्रशासन की मंजूरी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ प्रशासन ने इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से उठाई मांगों को मंजूर कर लिया है। अब इंडस्ट्रीयल पालिसी, 2015 के तहत वह सब मैनुफैक्चरिंग एक्टीविटी अप्रूव होंगी, जिन्हें चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने हरी झंडी दे रखी है। इसके तहत सभी तरह की आई.टी. एक्टीविटीज भी मंजूर कर ली गई हैं। कई एडीशनल एक्टीविटीज को मंजूरी दे दी गई है। सोमवार को इंडस्ट्रीयल जरूरत के मुताबिक नीड बेस्ड चेंजिस को भी मंजूरी दे दी गई है।
आफिस कम डिस्पले ब्लॉक को वर्कशाप के साथ इंटरचेंज किया जा सकता है। इंडस्ट्री इसकी काफी समय से जरूरत महसूस कर रही थी। बशर्ते इसमें बिल्डिंग बॉयलॉज और फायर नाम्र्स का ख्याल रखा जाए। इंडस्ट्री के भीतर बने साइकिल स्टैंड को रॉ मैटीरियल की स्टोरेज व अन्य इंडस्ट्रियल से संबंधित कामों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।
बेहड़े को कवर कर किया जा सकता है इस्तेमाल
इंडस्ट्रीज एरिया में चोरी की घटनाओं को देखते हुए बेहड़े को पोली कारबोनेट शीट्स कवर करने के साथ स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। शर्त यह है कि इसमें कोई अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशो नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसका यू.टी. प्रशासन कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा, बशर्ते यह भी बिल्डिंग बॉयलॉज व फायर विभाग की ओर से जारी शर्तों के अनुरुप हो। इंडस्ट्रीयल प्लॉट का लीज होल्ड से फ्री होल्ड कनवर्जन भी जल्द मंजूर होने की उम्मीद है। इसमें लीज होल्ड राइट्स का ट्रांसफर अहम मुद्दा है। इंडस्ट्रीयल एसोसिएशनों से इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन की बातचीत चल रही है।
इन अतिरिक्त एक्टिविटीज को हरी झंडी
इंडस्ट्रीज में कुछ अतिरिक्त एक्टीविटीज को मंजूरी दे दी गई है। अभी तक ये अप्रूवल नहीं थी। सर्विसिज, इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल, स्ट्रक्चरल टेस्टिंग लैब्स, ऑडियो विजुअल रिकार्डिंग स्टूडियोज फार सोशल मीडिया, डाक्यूमैंटेशन सैंटर फार इंडस्ट्रीयल डिजाइन एंड प्रिंटिंग, कैड, कैम, डिजाइन वर्कशाप, सिक्योरटी मैनेजमैंट सर्विसिज, सभी तरह के ऑथोराइज्ड सर्विस सैंटर एवं इंडस्ट्री एंड ऑटोमोबाइल रिलेटिड सर्विसिज, रिपेयर सैंटर विद स्पेयर्स एंड असेस्रीज, आई.टी., आई.टी.ई.एस. टेलीकाम, डी.टी.एच., इंटरनेट एंड केबल ऑपरेट्र्ज सर्विसिज जैसे टेलीकॉम, जनरल वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स जनरल आइटम्स, इंडस्ट्रियल गुड्स, व्हाइट गुड्स, मेडिकल एवं सर्जिकल गुड्स, रेस्टोरैंट्स में बेस किचन, आउटडोर कैटरर (बिना रेस्टोरेंट खोले), टेक अवे एवं ऑनलाइन रेस्टोरैंट्स अप्रूव कर दी गई हैं।
लीज होल्ड प्रॉपर्टीज के मसले का जल्द निकाला जाएगा हल : खेर
सांसद किरण खेर ने कहा कि चंडीगढ़ में इंडस्ट्री अब तक बिना किसी इंडस्ट्रीयल पालिसी के काम कर रही थी। 2015 में उनके प्रयासों से पालिसी बनी। अब इंडस्ट्री में एडीशनल एक्टीविटीज, नीड बेस्ड चेंजिस का हल निकाल लिया है। लीज होल्ड प्रापर्टीज को लेकर जो भी कुछ किंतु परंतु हैं, उनका जल्द हल निकाल लिया जाएगा। हम केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रपोजल भेज रहे हैं, ताकि वह इसको लेकर आदेश जारी कर सकें। उन्होंने प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर का मांगें मानने के लिए आभार जताया।
20-25 साल से लटकी पड़ी थी मांगें: पंकज खन्ना
इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान पंकज खन्ना ने प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये मसले बीते 20 से 25 साल से लटके पड़े थे। इस पर कोई बात नहीं कर रहा था। प्रशासन ने उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया, यह अपने आपमें बड़ी बात है। तीन में से दो मुख्य मांगें तो मान ली गई हैं।