रॉक गार्डन में मनाई नेकचंद की बर्थ एनिवर्सरी

Friday, Dec 15, 2017 - 10:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि रोहिला): रॉक गार्डन निर्माता पद्मश्री स्वर्गीय नेकचंद की शुक्रवार को रॉक गार्डन में 93वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। इस एनिवर्सरी को रविवार तक सैलीब्रेट किया जाएगा। नेकचंद के जीवन और रॉक गार्डन को बनाने की कहानी पर तैयार की गई फिल्म को भी उनके बर्थडे के दिन यानि शुक्रवार से ही रॉक गार्डन में शुरू किया गया।

फिल्म में दिखाया गया है कि पद्मश्री नेकचंद ने इसको लैंड ऑफ गॉड एंड गॉडेस का नाम दिया था। इसको बाद में इसको रॉक गार्डन का नाम दे दिया और अब ये इसी नाम से देश-विदेश में जाना जाता है। इसके साथ ही शुक्रवार से ही रॉक गार्डन में एंट्री के लिए टोकन सिस्टम भी शुरू कर दिया गया।

नेकचंद को चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इतने ही लोग जानते हैं इसलिए विदेशों से भी कई लोग उनकी बर्थडे एनीवर्सरी के सेलिब्रेशन में शामिल होने और नेकचंद के रॉक गार्डन को देखने के लिए पहुंचे। चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर, एडवाइजर परिमल राय, होम सैक्रेटरी व अन्य अफसर यहां मौजूद थे, जबकि नेकचंद का परिवार भी यहां रॉक गार्डन में इकट्ठा हुआ था।

 

Advertising