NCB ने तस्करों के मोबाइल से बरामद किए कई नंबर और नाम, जल्द होगी छापेमारी

Tuesday, May 23, 2017 - 11:48 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील) राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करने वाले पकड़े गए तीन तस्करों के मोबाइल फोन से एन.सी.बी.को कई तस्करों के नाम और फोन नंबर बरामद हुए है। एन.सी.बी. ने तस्करों से पूछताछ के लिए लिस्ट बना ली है।

 जिन्हें एन.सी.बी. जल्द ही पूछताछ के लिए तलब करेगी। एन.सी.बी. ने पकड़े गए सिरसा स्थित ऐलनाबाद के प्रताप नगर निवासी कमाल सिंह और राजस्थान से ड्रग सप्लाई करने आए कोटा निवासी कृष्ण मुरारी और राम कुमार को मंगलवार जिला अदालत में पेश किया।

अदालत ने तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एन.सी.बी. के जोनल डायरैक्टर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि सोमवार को टीम ने सिरसा के ऐलनाबाद से तीन तस्कर कमाल सिंह, कृष्ण मुरारी और राम कुमार को पकड़ा था। इनके पास छह किलो अफीम, दो लाख 56 हजार नकदी , देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया था। 

Advertising