चंडीगढ़ के नवनीत पंघाल बने आर्मी पायलट

Monday, Nov 12, 2018 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : आर्मी कॉम्बैट एविएटर्स के कोर्स नंबर-30 की एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर शनिवार को चंडीगढ़ के नवनीत पंघाल समेत देशभर के 43 आर्मी अफसर हेलीकॉप्टर पायलट बन गए। नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित पासिंग आउट परेड में इन अफसरों ने चेतक, चीता व ध्रुव हेलीकॉप्टर उड़ाए। 

नवनीत के पिता पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रामवीर पंघाल एयरफोर्स से बतौर जूनियर कमीशंड अफसर रहे हैं। माता गृहिणी हैं, जबकि बड़ी बहन रिचा सैक्टर-32 जी.एम.सी.एच. में एम.डी. फाइनल ईयर में हैं। छोटी बहन ग्रेजुएशन कर रही है। 

एस.डी. कॉलेज सैक्टर-32 से ग्रेजुएशन कर चुके नवनीत ने बताया कि उनके परिवार में हर पीढ़ी में से कोई न कोई सेना में रहा है। उनके नाना कैप्टन अतर सिंह श्यौराण 1971 युद्ध का हिस्सा रह चुके हैं। पिता को वर्दी में देख वे हमेशा से जहाज उड़ाना चाहते थे। आज उसी लक्ष्य को उन्होंने हासिल किया है। 
 

Priyanka rana

Advertising