पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं का परिणाम किया घोषित: सरकारी स्कूल रला कोठे मानसा की जसप्रीत कौर पंजाब भर में प्रथम

Thursday, Apr 06, 2023 - 07:00 PM (IST)

मोहाली,(नियामयां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया। सरकारी प्राइमरी स्कूल रला कोठे मानसा की जसप्रीत कौर पुत्तरी जरनैल सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके पंजाब भर में पहले स्थान पर रही। इसी स्कूल की नवदीप कौर ने भी 500 में से 500 अंक प्राप्त किए परंतु आयु के लिहाज से दूसरा स्थान मिला है। फरीदकोट के श्री गुरु हरगोबिंद साहिब कान्वैंट स्कूल भाणा फरीदकोट के गुरनूर सिंह धालीवाल ने भी 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं परंतु उसे तीसरा स्थान मिला है। इस परीक्षा में कुल 632 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
परिणाम की घोषणा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉक्टर वरिंदर भाटिया ने की। डॉक्टर भाटिया ने बताया कि शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार जिस विद्यार्थी की आयु सबसे कम होती है बराबर अंकों में उसे पहला स्थान मिलता है। उससे ज्यादा आयु वाले को दूसरा तथा सबसे ज्यादा आयु वाले को तीसरा स्थान दिया जाता है। प्रैस कॉन्फ्रैंस में शिक्षा बोर्ड के सचिव अभिकेश गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक, अप उपसचिव गुरतेज सिंह, तथा उप सचिव मनमीत सिंह भ_ल भी उपस्थित थे। डॉक्टर भाटिया ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 293847 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 292947 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परिणाम की पास प्रतिशतता 99.69 रही है। 

 

 


उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी परीक्षा में पास नहीं हो सके उनकी सप्लीमैंट्री परीक्षा 2 माह तक दोबारा होगी। इस सप्लीमैंट्री परीक्षा के लिए संबंधित परीक्षार्थी को अलग तौर पर फार्म भरने होंगे। जिसकी तिथियों की शैड्यूल अलग तौर पर स्कूल लॉगिन तथा अखबार द्वारा सूचित किया जाएगा। यह परीक्षार्थी छठी कक्षा में तो अस्थाई तौर पर दाखिला ले सकेंगे परंतु जो परीक्षार्थी सप्लीमैंट्री परीक्षा पास कर जाएंगे उनका परिणाम प्रोमोटेड तथा जो परीक्षार्थी सप्लीमैंट्री परीक्षा में पास नहीं होंगे उनका परिणाम नॉट प्रोमोटेड घोषित होगा। ऐसे परीक्षार्थी दोबारा 5वीं कक्षा में ही दाखिला लेने के योग्य होंगे।

 

 


उन्होंने बताया कि रैगुलर परीक्षार्थियों की  पास प्रतिशतता 99.69 प्रतिशत रही है। लड़कियों की पास प्रतिशतता 99.74 तथा लड़कों की 99.65 रही है। इस बार 10 ट्रांसजैंडर ने 5वीं की परीक्षा दी तथा शत-प्रतिशत पास होने में सफल रहे। एफिलिएटिड स्कूलों के परीक्षार्थियों की संख्या 72349 थी जिनमें से 99.79 प्रतिशत की दर से 72197 पास होने में कामयाब रहे। एसोसिएटिड स्कूलों के परीक्षार्थियों की संख्या 24107 थी जिनमें से 99.75 की दर से 24046 पास हुए। परीक्षा में बैठने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या 185657 थी जिसमें से 99.69 प्रतिशत की दर से 185079 परीक्षार्थी पास होने में सफल रहे एडिट स्कूलों के परीक्षार्थियों की संख्या 11734 थी जिनमें से 11625 पास हुए।

 

 

 

उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला बरनाला का पहला नंबर रहा जबकि जिस मोहाली जिले में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का मुख्य दफ्तर है वह जिला पास प्रतिशतता में सबसे पीछे रहा। जिलावार पास प्रतिशतता में बरनाला को पहला, तरनतारन को दूसरा, रूप नगर को तीसरा, एस.बी.एस. नगर को चौथा तथा अमृतसर को पांचवां स्थान मिला। दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि पंजाबी भाषा बोलने वाले पंजाब राज्य में जिन विद्यार्थियों की पहली भाषा पंजाबी थी उनका पास प्रतिशत 99.87 रहा जबकि जिन की पहली भाषा हिंदी थी उनका पास प्रतिशत 99.90 रहा।

Ajay Chandigarh

Advertising