अर्णव को हराकर रोनित अगले दौर में

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़,  (लल्लन) : लड़कों के अंडर-16 आयु वर्ग के सैकेंड राऊंड मुकाबले में दिल्ली के रोनित गुप्ता ने उत्तराखंड के अर्णव को 2-1 के अंतर से हराकर रूट्स आयटा एन.एस. अंडर-16 नैशनल रैंकिंग टैनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह बनाई। जीरकपुर रूट्स टैनिस अकादमी में खेले जा रहे मुकाबले में अर्णव ने रोनित गुप्ता को पहले सैट में 6-4 से हराकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे सैट में रोनित गुप्ता ने अर्णव को 6-3 तथा तीसरे सैट में 6-4 से हराया। 

एकमजीत ने हरवीन को हराया
दूसरे मैच में एकमजीत सिंह ने हरवीन सिंह को 6-3,6-2,अग्निवेश ने यशार्थ को 6-0,6-2, हितेश चौहान ने गुरबाज सिंह को 6-1,6-0,अर्जुन ने आर्यन को 3-6,6-2 व 6-4 तथा अक्षत ढुल्ल ने दीपक मलिक को 1-6,7-5 व 6-2 तथा वंश ने हिरेन को 6-1 व 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह सुनिश्चित की। 


वान्या अरोड़ा ने जन्नत को हराया : लड़कियों के दूसरे दौर मुकाबले में वान्या अरोड़ा ने जन्नत को 6-1 व 6-1 से पराजित कर दूसरे दौर में पहुंची। अगले मैच में कनक ने अगमप्रीत कौर को 7-6, 6-2, इशिता ने मधुमिता को 6-2, 6-3, राधा ने दिक्षा सतिश कुमार को 6-0, 6-1, रूबानी ने प्रियांशी को 6-3 व 6-0, महकप्रीत कौर ने याना गुप्ता को 6-3 से हराकर अगले दौर में पंहुची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Lalan Yadav

Related News