आज लगेगी नैशनल लोक अदालत

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2016 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): नैशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की देखरेख में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी शनिवार को जिला अदालत में नैशनल लोक अदालत का आयोजन कर रही है। जिला अदालत में 13 बैंचों में केसों की सुनवाई होगी।

 

इस बार लोक अदालत में प्रारंभिक स्तर पर चल रहे लेबर और फैमिली केसों के मामलों की सुनवाई होगी। ऐसे केसों को आपसी समझौतों से निपटाया जाएगा। वहीं असिस्टैंट लेबर कमिश्नर के कार्यालय और इंडस्ट्रीयल ट्रिब्यूनल एंड लेबर कोर्ट में भी लेबर मामलों की सुनवाई होगी। स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्रेटरी लाल चंद ने लोगों से लोक अदालत का फायदा उठाने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News