क्रेटा गाड़ी सवार को 23 पेटी शराब समेत किया काबू

Saturday, Aug 13, 2022 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): अवैध शराब सप्लाई करने वाले क्रेटा सवार तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने सैक्टर-37 निगम के वाटर वर्कर्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान ऊना के गांव ककराना निवासी 36 वर्षीय राजीव कुमार के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने 23 पेटी (276 बोतल) विस्की मार्का पावर स्टार फाइन बरामद कर लिया। क्राइम ब्रांच ने उक्त आरोपी के खिलाफ सैक्टर-39 थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। क्राइम ब्रांच इंचार्ज राजीव कुमार के सुपरविजन में एक टीम साऊथ डिवीजन में पैट्रोलिंग कर रही थी।

 

 

रात 9.30 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति चंडीगढ़ से अवैध शराब की पेटी लेकर दूसरे राज्य में जा रहा है। इसी बीच अलर्ट होकर पुलिस जवानों ने वाटर वर्कर्स के समीप नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में हरियाणा नंबर की क्रेटा कार सवार राजीव कुमार उधर से निकलने लगा। उसे पुलिसकर्मियों ने दस्वावेज दिखाने को कहा तो वह बहाने करने लगा। इस पर उसकी गाड़ी की डिग्गी चैक करने पर 23 पेटी शराब(276बोतल) बरामद कर हुआ। आरोपी कार चालक के पास बरामद विस्की से संबंधित कोई परमिट या लाइसैंस नहीं था। इसके बाद पुलिस शराब और गाड़ी जब्त कर चालक पर मामला दर्ज किया।

Ajay Chandigarh

Advertising