अब नगर में पशु रखने पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 11:15 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : नगर काऊंसिल ने नगर में मुयादी कर लोगों को पशु ना रखने की अपील की है। अगर किसी ने सरकारी फरमानों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है। 

 

नगर काऊंसिल के सैनिटेशन इंस्पैक्टर बलबीर सिंह ढाका ने बताया कि लोग अपने घरों में पशु रखते हैं और गोबर नालियों में गिरा देते हैं, जिस कारण नालियों की निकासी बंद हो जाती है और गंदगी का आलम बना रहता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह कदम उठाया गया है, ताकि नगर का साफ-सुथरा रखा जा सके और किसी प्रकार की बीमारी की चपेट में लोग न आएं।  

 

डोर-टू-डोर होगा सर्वे :
बलबीर सिंह ने बताया कि अगर लोगों ने आदेशों का पालन नहीं किया तो विभाग की टीमें गठित कर डोर-टू-सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे में यदि कर्मचारियों को किसी भी घर में पशु मिलते हैं तो मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News