नाडा साहिब गुरुद्वारा की सजावट में देखने को मिलेगा 300 साल पुराना रंग
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 04:00 PM (IST)
पंचकूला : सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर शहर में इस बार विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से अवतार सिंह मक्कड़ के दिशा-निर्देश से यह सारा काम किया जा रहा है, नाडा साहिब गुरुद्वारे के मैनेजर रंजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में पिछले एक महीने से पाठ चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को गुरुद्वारे में अखंड पाठ शुरू होगा और 16 जनवरी को गुरुद्वारा दरबार साहिब में विशेष कीर्तन होगा। इस बार आतिशबाजी भी देखने लायक होगी। गुरुद्वारे को 300 वर्ष पुरानी थीम के अनुसार सजाया जाएगा, जिसमें खास तरह के दीप और कैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही रंजीत सिंह ने यह भी कहां कि इस बार दरबार साहिब को फूलों सजाने के लिए पर खास तौर खर्च किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और हॉलैंड से विशेष तरह के फूल मंगाए गए हैं। इस बार 11वें नगर कीर्तन के दौरान छोटे हैलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी।
इन जगहों से निकलेगा नगर कीर्तन
माजरी चौक से सेक्टर-दो, सेक्टर-चार, सेक्टर-11 की मार्केट से होते हुए सेक्टर-11-12, रैली चौक, 11-15 चौक, सेक्टर-15, 16, सेक्टर-9-10, से होकर सेक्टर-आठ, सेक्टर-18, सेक्टर-सात के चौक से सेक्टर-छह की मार्केट, बेला विस्टा चौक, गवर्नमेंट कॉलेज से होते हुए वापस नाडा साहिब गुरुद्वारा।
