‘नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मिलेंगे 10 करोड़’
punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:46 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से गुरुद्वारे में ढांचागत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। इस सिलसिले में एक केंद्रीय दल ने नाडा साहिब गुरुद्वारे के साथ माता मनसा मंदिर एवं कालका के काली मंदिर का दौरा किया और इन्हें भी इस सहायता योजना में शामिल करने की सम्भावना है।
पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने देशभर में 25 ऐसे प्रसिद्ध धर्म स्थलों को चुना है जिनमें अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के दल से नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।