बिल जमा करवाने की सुविधा अब मायचंडीगढ़ एप्लीकेशन में भी

Sunday, May 29, 2016 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहरवासियों को अब बिजली और पानी के बिल की पेमेंट करने के लिए संपर्क सेंटर में जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही वेबसाइट में ही आपको सर्च करनी पड़ेगी। इसके लिए बस आपको इतना करना है की मायचंडीगढ़ मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इसी के जरिए आप बिजली और पानी के बिल की भी पेमेंट कर सकते हैं। एम संपर्क, आरएलए और ई कैंपस को भी इससे कनेक्ट कर दिया गया है।

 

मायचंडीगढ़ एप को आप एंड्रयाड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बाद ई पेमेंट पर जाकर बिजली और पानी के बिलों की पेमेंट कर सकते हैं। इससे अब लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोग घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी से ये सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।  

Advertising