नगर निगम बैठक में नहीं पहुंचा एक भी अधिकारी

Tuesday, Jun 20, 2017 - 12:18 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): नगर निगम की मीटिंग 9 महीनों के बाद सोमवार सुबह 11 बजे होनी तय हुई थी। पार्षदों से सुझाव मांग कर एजैंडा भी तैयार हो चुका था लेकिन मीटिंग से ठीक 40 मिनट पहले नगर निगम के कमिश्नर डा. शालीन ने मेयर उपेंद्र कौर आहलुवालिया को फोन कर कहा कि वह फरीदाबाद में हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मीटिंग को कैंसिल कर दिया जाए। मीटिंग के मद्देनजर मेयर उपेंद्र कौर आहलुवालिया, सीनियर डिप्टी मेयर एस.के. नंदा, डिप्टी मेयर सुनील तलवाड़, तीनों मनोनित पार्षदों समेत ज्यादातर पार्षद सोमवार की मीटिंग के लिए पहुंचे, लेकिन मीटिंग में कमिश्नर समेत नगर निगम का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा हुआ, जिस कारण मेयर और पार्षद गुस्से में नजर आए। मेयर ने मीटिंग ने कैंसिल नहीं करते हुए पार्षदों की हाजरी एक सफेद कागज पर दर्ज करवाई और पार्षदों के सहमती से फैसला लिया कि शहर के विकास को लेकर होने वाली मीटिंग अब 21 जून को सुबह होगी।

 

नहीं पहुंचे विकास का गुणगान करने वाले दोनों विधायक  
सोमवार को होने वाली हाऊस की मीटिंग में पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका विधायक लतिका शर्मा भी नहीं आईं जोकि अकसर अपने-अपने विधानसभा हलके में विकास कार्यों का बखान करते नहीं थकते लेकिन आज जब विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी थी तो वह पहुंचे ही नहीं।  लगता नहीं कि 21 जून को भी मीटिंग हो पाएगी क्योंकि उस दिन विश्व योग दिवस है और पंचकूला में भी कई जगह बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होना है। ऐसे में अधिकारियों और विधायकों का निगम बैठक में पहुंचना मुश्किल है। 


 

Advertising