कजहेड़ी की बदलेगी सूरत, निगम खर्च करेगा 4 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : नगर निगम कजहेड़ी की दशा बदलेगा। सड़क के गड्ढे से निजात मिलेगी, लाल डोरा से बाहर बने मकानों के लोगों के घरों के बाहर टाइल सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है। सीवरेज और पानी की लाइन डाले जाने के अलावा, गांव की अंदरूनी और फिरनी सड़क की रिकारपेर्टिंग होगी। 

नगर निगम ने इस सभी कार्यों पर 4 करोड़ 97 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी कर ली है। पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू हुआ है। सीवर की लाइन डालने का काम इसी महीना के अंत तक शुरू हो जाएगा। गांव कजहेड़ी के लोगों को जो लाल डोरा के बाहर मकान बनाकर रह रहे हैं उनको विशेष सुविधा मिलेगी। 

अब उन्हें अपने घरों तक जाने में कीचड़ या गंदगी का सामना नहींं करना पड़ेगा। एरिया पार्षद चंद्रावती शुक्ला का कहना है कि कजहेड़ी गांव के लाल डोरा से बाहर बने मकानों की गलियों में टाइल लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News