बरामदे में सामान रखने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा चालान

Friday, Sep 21, 2018 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : शोरूम के बाहर बरामदे में सामान रखने वाले दुकानदारों पर बड़ी मार पडऩे वाली है। अब जो बरामदे में सामान रखेगा उनका 4500 रुपए का चालान कटेगा। नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की शुक्रवार को बैठक हो रही है। इसी बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। 

इससे शहर के दुकानदारों में बड़ा रोष भी है। वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में यदि यह प्रस्ताव पास हो गया तो बरांडों में सामान रखने वालों को बड़ी मुश्किल हो जाएगी। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चड्ढा का कहना है कि नगर निगम मनमर्जी पर उतर आया है। स्ट्रीट वैंडरों के खिलाफ कुछ भी नहीं कर रहे हैं। 
 

Priyanka rana

Advertising