पार्षद देवशाली को बनाया पहला स्वच्छता दूत, अपने वार्ड में करेंगे प्रचार

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर देवेश मौदगिल ने रविवार को वार्ड नंबर 20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली को पहला स्वच्छता दूत बनाया। वह अपने वार्ड में चंडीगढ़ बनेगा स्वच्छता में नंबर-1 को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे।

मेयर सैक्टर-29 कम्युनिटी सैंटर में स्वच्छ भारत कैंपेन कार्यक्रम के तहत रेजीडैंट्स वैलफेयर, मार्कीट वैलफेयर एसोसिएशनों, एन.जी.ओ. और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

लोगों से 100 प्रतिशत योगदान देने की अपील :
मेयर ने कहा कि निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 और स्टार रेटिंग ऑफ गारबेज फ्री सिटी को लेकर 100 प्रतिशत काम कर रहा है। उन्होंने इस मकसद को पूरा करने के लिए लोगों से भी अपना 100 प्रतिशत अपना योगदान देने की अपील की। 

मेयर ने कहा कि सभी वार्डों में पार्षदों को स्वच्छता दूत बनाया जाएगा, जोकि अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता कैंपेन को लीड करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमित रुप से ऐसे अवेयरनैस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रभात फेरी, जनसभा, धार्मिक संगठनों के कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के दौरान भी लोगों को अवेयर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News