नगर निगम ने वैंडरों को बिठाने के लिए शुरू की मार्किंग

Sunday, Oct 20, 2019 - 04:08 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर नगर निगम ने शहर के वैंडर्स को मार्कीटों में बिठाने के लिए चुनी हुई जगहों पर मार्किंग करना शुरू कर दी है। शनिवार को सैक्टर-22 की मार्कीट में निगम की ओर से मार्किंग की गई। यहां शास्त्री मार्कीट और सैक्टर-22 डी की मार्कीट में स्थित बूथों के सामने मार्किंग की गई। 

छह फीट बाई पांच फीट की जगह मार्क की जा रही है। इस मार्किंग से जहां वैंडर्स में इस बात का रोष है कि ये जगह बहुत छोटी है, वहीं जिन बूथों के आगे ये मार्किंग की जा रही है वहां के दुकानदारों में इस बात का रोष है कि उनके बूथों के सामने वैंडर्स को बिठाने गलत है। उनका कहना है कि इससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा।   

46 जगहों पर बैठेंगे वैंडर :
निगम की ओर से शहर में स्ट्रीट वैंडर 46 जगहों पर बैठाए जाना निश्चित किया है। इसके लिए नगर निगम द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जहां इन स्ट्रीट वैंडर्स को बैठाना है उन जगहों की नगर निगम ने मार्किंग भी करवाना शुरू कर दी है।

सैक्टरों और कालोनियों में इतने बैठेंगे :
सैक्टर-7 में 355, सैक्टर-8 में 25, सैक्टर-9 में 70, सैक्टर-10 में 30, सैक्टर-11 में 20, सैक्टर-15 में 1800, सैक्टर-16 में 100, 19 में 164, सैक्टर-21 में 60, सैक्टर-22 में 138, सैक्टर-23 में 215, सैक्टर-24 में 81, 25 पुनर्वास कालोनी में 275, सैक्टर-28 में 82 वैंडर बैठाए जाने हैं। सैक्टर-29 में 110, सैक्टर-30 में 60, सैक्टर-31 में 60, सैक्टर-32 में 106, सैक्टर-33 में 182, सैक्टर-35 में 62, सैक्टर-36 में 106, सैक्टर-38 में 180, सैक्टर-39 में 172, सैक्टर-40 में 52, सैक्टर-41 में 215, सैक्टर-42 में 135, सैक्टर-44 में 100, सैक्टर-45 में 410, सैक्टर-46 में 160, सैक्टर-47 में 100, सैक्टर-48 में 220, सैक्टर-49 में 210, सैक्टर-50 में 130, सैक्टर-51 में 210, सैक्टर-52 में 130, सैक्टर-53 में 1000, सैक्टर-56 में 700, धनास में 1500, मलोया में 1161, आई.टी. पार्क में 562, मनीमाजरा में 150, मलोया पुनर्वास में 60, खुड्डा लाहोरा और खुड्डा जस्सू में 90, डड्डूमाजरा में 70, धनास पुनर्वास कालोनी में 135 और मौलीजागरां में 87 वैंडर्स को बैठाया जाना है। 

वैंडिंग जोन एरिया से व्यापारियों में नाराजगी :
मार्कीटों में जो वैंडिंग जोन एरिया तय किए गए हैं। इससे शहर के व्यापारियों में काफी नाराजगी है। दुकानदारों का कहना है कि चंडीगढ़ देश का एकमात्र ऐसा खूबसूरत शहर है जहां पर हर प्रकार की गतिविधि/ निर्माण/ मार्कीट पूरे प्लांड तरीके से बनी हुई है। अब प्रशासन व नगर निगम ने इन मार्कीट में वैंडर को बिठाने का फैसला लिया है। 

ऐसे में सिटी ब्यूटीफुल का स्वरूप ही बदल जाएगा। हर मार्कीट में भीड़भाड़ हो जाएगी और दुकानदारों तथा ग्राहकों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। दुकानदार या कोई भी व्यक्ति वैंडर जोन के खिलाफ नहीं है। रोष केवल वैंडर जोन की सरहदबंदी को लेकर है।

Priyanka rana

Advertising