सैन्य कर्मियों को आवासीय कर से छूट देने का लिया फैसला

Friday, Sep 13, 2019 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : चंडीगढ़ नगर निगम की हाऊस टैक्स असैसमैंट कमेटी की बैठक में सैन्य कर्मियों को आवासीय कर से छूट देने का निर्णय लिया गया। कमेटी के चेयरमैन अजय दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 में बने अस्थायी शैडों को 22.11.2004 से 31.03.2006 की अवधि के लिए संपत्ति कर के ब्याज से छूट देने का भी निर्णय लिया गया। 

कमेटी ने सैक्टर-23बी में स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के मुनि मंदिर को संपत्ति कर की छूट देने का निर्णय लिया व इसे मंजूरी के लिए निगम सदन की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में अजय दत्ता के अतिरिक्त पार्षद कमला शर्मा, आशा कुमारी जायसवाल, हीरा नेगी, गुरप्रीत सिंह शामिल हुए। इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार गर्ग और निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Priyanka rana

Advertising