टेनिस लीग के लिए मुम्बई टीम पहुची शहर में

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़ । मुम्बई टेनिस मास्टर की टीम का चैंपियन लीग के दूसरे सीजन में नीरस जनक रहा है। उसे आपने ही घर पर पंजाब मार्शल के हाथो हार का सामना करना पड़ा है ।आज टेनिस लीग के लिए मुम्बई टीम चंडीगढ़ पहुंची है। अब मुम्बई की टीम पंजाब को उसके घर पर हरा कर हिसाब चुकता करने की सोच रही है ।दोनों टीमे शनिवार को आमने सामने होने जा रही है। आज प्रेस वार्ता में मुम्बई के कप्तान रिचर्ड क्राइजेक ने कहा की यहाँ के टेनिस सडेडियं के कोड्स का मुयाना करने के बाद पाया की यहाँ के कोड काफी धीमे है ।

इस पर मुम्बई के कोच ने हैरानी जताई है ।उन्होने ने कहा कि वह यहाँ पर तेज कोड की उमीद कर रहे थे।जहां पर गेंद तेजी से आती है।उन्होंने कहा की उनकी टीम के खिलाडी दोनों कोड़ो पर खेलने के लिये अनुभाव है इसका हमें लाभ मिलेगा। मुम्बई टीम के कप्तान व् उनकी टीम इस मौसम में पहुंच कर राहत महसूस कर रही है।मुम्बई टीम के कप्तान ने पंजाब टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि उमीद कर रहे थे कि कोड तेज होंगे लेकिन कोड धीमे पाये गए । जिसमे हमें खेलने की मास्टरी है। अब पंजाब को सोचना है कि उन्हें क्या करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News