मुबारकां के स्टार कास्ट पहुंचे शहर
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़(नेहा) : चंडीगढ़ का खाना हमें अपनी डाइटिंग को सिरे से भूल जाने पर मजबूर कर देता है। यह कहना था फिल्म मुबारकां की स्टारकास्ट अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी का। मुबारकां के सांग लांच के लिए शहर आए इन स्टार्स ने कहा कि शहर में आते ही वो सोचना शुरू कर देते हैं कि आज क्या-क्या खाएंगे। इस दौरान अर्जुन ने कहा कि उनका बचपन पूरी तरह अनिल कपूर के आसपास ही बीता है, लेकिन इसके बावजूद ची-ची (गोविंदा) उनके फेवरेट हीरो थे। इसलिए नहीं कि वह अनिल से इम्प्रैस नहीं थे बल्कि इसलिए क्योंकि गोविंदा बेहतरीन एंटरटेनर हैं।
इलियाना डाइटिंग तो अथिया खाने की शौकीन :
इलियाना डाइटिंग पर पूरा ध्यान रखती हैं ताकि वो फिट रहें, वहीं अथिया खाने की शौकीन हैं। उन्होंने बताया की एक बार भाई से शर्त जीतने के लिए उन्होंने ढाबे पर 14 रोटियां खा ली थीं। हां अब ऐसा नहीं करती हैं लेकिन फिर भी डाइट पूरी लेती हैं।
कोई ऐसी याद जब फैंस की दीवानगी की हद आपके दिल को छू गई :
अर्जुन कपूर : मुझे याद है कि एक फैन मेरे पास आया था जिसने बिल्कुल मेरी तरह टैटू बनवाया था, लेकिन खास बात ये थी कि वो मेरी फिल्मों मेरे एटिटूड से नहीं बल्कि सिर्फ अर्जुन कपूर का उसकी जिंदगी से जुड़े तरीकों का फैन था। मेरे लिए बहुत अच्छा अहसास था ये जानना कि कोई है जो दी अर्जुन कपूर से नहीं बल्कि अर्जुन से प्यार करता है।
इलियाना : मुझे याद है कि दिल्ली में शूटिंग के दौरान एक फैन मेरे पास आया था जिसने अपने हाथ पर मेरे पूरे नाम का टैटू बनवाया हुआ था। पहले मुझे लगा था कि ऐसी किसी ने पेन से लिख दिया होगा, लेकिन जब मैंने देखा तो वो सच में टैटू था।
अथिया शेट्टी : एक 6 साल की बच्ची ने मुझे सही मायने में पहली फिल्म के बाद ही स्टार वाली फिलिंग दी थी, जब हीरो रिलीज होने के 4 महीने बाद मुझे एक एन.जी.ओ. से फोन आए और उन्होंने बताया कि एक 6 साल की बच्ची को कि अपने कैंसर का इलाज करवा रही है मुझसे मिलना चाहती है।