मूए ताइक्वांडो चैंपियनशिप : मोहाली टीम ने जीते 25 स्वर्ण, 12 चांदी और 10 कांस्य पदक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:21 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : 20वीं पंजाब स्टेट सपारिंग और मूए ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आज यहां गोल्डन बैल्ज स्कूल मोहाली में किया गया। खेल मुकाबलों का उद्घाटन मनोहर लाल हैरी और बरिन्दर सिंह मौन्टी व कंवलजीत सिंह वालिया उप प्रधान, पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन ने संयुक्त रूप में किया। पंजाब ताइक्वांडो ऐसोसिएशन कर्नल सी.एस. बावा ने मेहमानों और अन्य आदरणिय सज्जनों का स्वागत किया।  

 

दूसरे दिन ईनाम वितरण समारोह में हरविन्दर सिंह चेयरमैन अल्पाइन ग्रुप, लखविन्दर सिंह कंग प्रधान मोहाली रोइंग ऐसोसिएशन और कर्नल सी.एस. बावा व कंवलजीत सिंह वालिया ने विजेता खिलाडिय़ों को संयुक्त रूप में ईनाम बांटे। इस बारे में पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव एवं तकनीकी डायरैक्टर इंजी. सतपाल सिंह रेहल ने बताया कि सबसे अधिक 25 सोने, 12 चांदी और 10 कांस्य पदक प्राप्त करके मोहाली जिला की टीम पहले स्थान पर, 13 सोने, 4 चांदी और 2 कांस्य पदक प्राप्त करके अमृतसर जिला की टीम दूसरे स्थान पर और 11 सोने, 7 चांदी, 5 कांस्य पदक प्राप्त करके रोपड़ जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही।

 

उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों में चुने हुए खिलाड़ी, ईडन गार्डन कलकत्ता में 8 से 10 जनवरी को होने बाली 37वीं राष्ट्रीय तायकवांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे, जिसमें मुम्बई में होने वाली अंत्र राष्ट्रीय तायकवांडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी चुने जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News