मिसेज इंडिया पंजाब की विनर्स बनीं डाक्टर, एंटरप्रिन्योर व स्क्वार्डन लीडर

Thursday, May 16, 2019 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : हर एज का अपना ग्रेस होता है, जिसे महसूस करने की जरूरत है। इसके बावजूद फीमेल अपनी फैमिली में इतनी बिजी रहती हैं कि वह अपनी ओर ध्यान ही नहीं दे पातीं। वहीं, एक उम्र पार करने के बाद कुछ चीजों के लिए अपने आपको कमतर समझती हैं। मिसेज इंडिया पंजाब इन्हीं महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने का काम कर रहा है। 

पिछले साल पैजेंट की पार्टिसिपेंट ज्योति रुप्पल शो में बतौर क्यूरेटर काम रही हैं। वह कहती हैं कि शादीशुदा महिलाओं व खासकर एक उम्र की सीमा पार कर चुकी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसका सैकेंड सीजन शुरू किया गया जिसमें देश भर से 80 के करीब महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिसमें से 22 महिलाओं ने पोजिशन हासिल की है।

ये रहीं विनर्स :
-मिसेज इंडिया पंजाब (40 साल कैटेगरी) 
विनर स्क्वार्डन लीडर मिलन प्रीत कौर 
रनर अप सुप्रीत कौर
रनर अप 2 शैला
रनर अप 3 शिखा
-क्लासिक मिसेज इंडिया पंजाब (40 से 60 साल)
विनर अपर्णा 
रनर अप मंजीत
रनर अप 2 डॉ कमलजीत कौर 
रनर अप 3 तरविंदर 
-सुपर क्लासिक मिसेज इंडिया पंजाब (60 साल से ऊपर) 
विनर  सुरिंदर परमार
रनर अप परवीन शर्मा
रनर अप 2 आशा चड्ढा

नया सीखने का प्रोसैस हमेशा चलेगा : अर्पणा 
40 साल की कैटेगरी में क्लासिक मिसेज इंडिया का टाइटल अपने नाम करने वाली पंचकूला की अर्पणा कपूर का यह पहला एक्सपीरियंस था। मॉडलिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा। 

ऑर्गेनिक फॉर्मिंग व केक मेकर अर्पणा अपने बिजनैस के लिए काफी फेमस हैं। कुछ सीखने की चाह यहां लेकर आई थी। पिता ऑर्मी में थे तो कई शहरों में रही हूं। हर जगह से कुछ न कुछ सीखा है। वह कहती हैं कि उम्र चाहे जो हो लेकिन उनका कुछ नया सीखने का प्रोसैस हमेशा चलता रहेगा। 

पति बॉलीवुड में, फिर भी सक्सैस पाई अपने दम पर : डॉ. कमलजीत 
डॉ. कमलजीत कौर साइंस बैकग्राऊंड से हैं। पति बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों को डायरैक्ट कर चुके हैं। वह कहती हैं कि अक्सर लोग कहते हैं कि आपके पति बॉलीवुड में काम करते हैं तो आपके लिए इंडस्ट्री में एंट्री आसान है, लेकिन मेरा मानना है कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं। 

इसलिए आज जहां हूं, अपने दम पर। पति हमेशा साथ देते हैं। मॉडलिंग से कोई नाता नहीं है। यह फ्लेटफॉर्म इसलिए चुना ताकि लोगों को उनकी हैल्थ के प्रति अवेयर कर सकूं। मैं बतौर नेचुरोपैथी डॉक्टर हूं। लिहाजा अपनी व आसपास के लोगों की सेहत का हमेशा ध्यान रखती हूं। 

ग्लैमर इंडस्ट्री की चाह थी, जो अब पूरी हुई : मिलनप्रीत 
मां चाहती थी कि डिफैंस में जाऊं और उनका वह सपना पूरा किया। वहीं, साथ ही उनकी एक चाह ग्लैमर इंडस्ट्री में भी थी, जो अब पूरी हो गई है। देश सेवा में हर दम तैयार रहने वाली चंडीगढ़ की मिलनप्रीत कौर ने मिसेज इंडिया पंजाब-2019 का टाइटल अपने नाम किया है। 

33 साल की मिलन चंडीगढ़ में बतौर स्क्वार्डन लीडर पोस्टेड हैं। वह कहती हैं कि एक एक्सपीरियंस के लिए इसमें अप्लाई किया था। मुझे लगता है कि हर फीमेल को वह सब करना चाहिए, जिसे करने का सपना उसने कभी न कभी देखा हो। बिना यह सोचे कि रिजल्ट क्या होगा।

Priyanka rana

Advertising