17 अप्रैल से चंडीगढ़ में शुरू होंगे मिस्टर एंड मिस इंडिया के ऑडिशन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : डैलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2016’ सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन चंडीगढ़ में 17 अप्रैल को शुरू होंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में यह बात डैलीवुड के डायरेक्टर विनोद अहलावत ने कहीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले चार जून को होटल फॉर्च्यून मानेसर (गुड़गांव) में होगा।
इस मौके पर फेमिना मिस इंडिया-2013 श्रुति तुली उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि मुझे डैलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2016 से जुड़ने की खुशी है। मेरा विश्वास है कि नए मॉडल्स और फैशन की समझ रखने वाले युवाओं के लिए यह गोल्डन अवसर है। विनोद अहलावत ने बताया कि ऑडिशन में टीवी और फिल्मी जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहेंगीं। इसमें रोडीज फेम रणविजय सिंह, रघुराम, करन कुंद्रा और अभिनेत्री जरीन खान, एक्टर कार्तिक आर्यन और फैशन डिजायनर प्रीति सिंघल मौजूद रहेंगी। रजिस्ट्रेशन 26 मार्च से शुरू हो गए हैं, प्रतियोगियों को सबसे पहले फेसबुक पर डैलिवुड पेज लाइक करना होगा। ऑडिशन नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, देहरादून, आगरा, बंगलूरू, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और लखनऊ सहित 33 शहरों में होगा।