फिल्म ''उड़ता पंजाब'' को लेकर राजनीति गरमाई
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 09:34 PM (IST)

चंडीगढ़: बालीवुड की फिल्म ''उड़ता पंजाब'' पर सैंसर बोर्ड की तरफ से लगाई गई पाबंदी के बावजूद चाहे अभी तक फिल्म का कोई भविष्य तय नहीं हुआ है, परन्तु पंजाब में फिल्म को लेकर राजनीति पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इस बारे बोलते हुए जहां मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सिर्फ अखबारों में ही इस फिल्म बारे पढऩे की बात कहीं है और फिल्म की रोक पर सैंसर बोर्ड को ही जिम्मेदार बताया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के अमरिन्दर सिंह, सुनील जाखड़ और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की तरफ से भी उड़ता पंजाब फिल्म की रोक को लेकर पंजाब सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ट्वीट के द्वारा फिल्म उड़ता पंजाब को अपना समर्थन दिया गया है।