रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर से गिरकर मां-बेटी घायल, बच्ची PGI रैफर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एस्केलेटर से गिरकर मां और बेटी घायल हो गई। सुमन अपनी छोटी बच्ची (सारिका) के साथ एस्केलेटर से जा रही थी, तभी अचानक फिसलने से उसके हाथ से बेटी का हाथ छूट गया व वह एस्केलेटर पर जा गिरी। बच्ची का पैर वेटिंग हॉल के एस्केलेटर में फंस गया। 

 

लोगों की भीड़ देख रेलवे स्टेशन सुपरिंटैंडेंट, स्टेशन इलैक्ट्रिक स्टाफ के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आर.पी.एफ. के ए.एस.आई. सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल सहिंद्र कुमार ने एस्केलेटर को बंद कर भीड़ को नियंत्रित किया। महिला के दाहिने हाथ की अंगुली में मामूली चोट आई है, वहीं बच्ची के बाएं पैर में गंभीर चोट है। बच्ची को उसके माता-पिता पहले सैक्टर-16 अस्पताल ले गए, जहां से बाद में डॉक्टरों ने उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News