स्कूल से लौट रही मां-बेटी को बेकाबू कार ने मारी टक्कर, PGI  रैफर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:23 PM (IST)

खरड़ (रणबीर/शशि): खरड़-लांडरां रोड गांव संतेमाजरा में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने डिवाइडर पर खड़ी मां-बेटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है। 

 

रोशनी निवासी संतेमाजरा ने बताया कि वह दोपहर को संतेमाजरा में एल.के.जी. कक्षा में पढ़ती अपनी 6 वर्षीय बेटी दलजीत कौर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद लेकर आ रही थी। सड़क पार करने के लिए डिवाइडर पर खड़ी थी कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं, पीछे आ रहा एक इंडियन ऑयल का टैंकर उस कार के साथ टकरा गया। 

 

मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने उसे व उसकी बेटी को पी.जी.आई. चंडीगड़ पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची की एक टांग घुटने के नीचे तक कट चुकी थी। जांच अधिकारी ए.एस.आई. केवल कृष्ण बताया कि मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News