मोर्टार मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

Sunday, Feb 18, 2018 - 08:42 AM (IST)

बरवाला(संजय) : खंगेसरा-मंट्टावाली चौक पर मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोर्टार को डिफ्यूज किया गया। 

 

मंट्टावाली गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि पुलिस वैटिंग शैड के पास एक मोर्टार पड़ा है। 15 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद आई.टी.बी.पी. और फिर अंबाला से आर्मी के बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और खेत में जाकर मोर्टार को डिफ्यूज किया। 

 

चौक तक कैसे पहुंच गया मोर्टार :
लोगों का कहना है कि यह मोर्टार चौक तक कैसे पहुंचा। करीब 3 कि.मी. दूर आई.टी.बी.पी. क्षेत्र पड़ता है और भूड़ रेंज यहां से करीब 20 कि.मी. दूर है। हालांकि अब बातें यह सामने आ रही हैं कि करीब 10 साल पहले दूसरे क्षेत्र से खुदाई करके यहां पर मिट्टी गिरवाई गई थी। 

 

यह जांच का भी विषय है कि आखिर यह इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई। वहीं लोगों को गांव में मोर्टार मिलने की भनक लगी तो दशहत का माहौल पैदा हो गया। वहीं पुलिस व आर्मी के 12 जवान मौके पर पहुंचे और देर रात 12 बजे आर्मी के बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया। 
 

Advertising