कॉलोनियों में ज्यादा मतदान, शहर के वोटरों का कम रूझान

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग सैक्टर 25 और सैक्टर 53 के स्कूल में स्थित बूथ में हुई है। निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार इन बूथों पर सबसे ज्यादा 85.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कालोनी में मतदाताओं ने रिकार्ड तोड़ मतदान किया, वहीं सैक्टरों में लोग कम संख्या में वोट करने निकले। 

वहीं इस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं वोटिंग करने निकली। 70.83 प्रतिशत महिलाओं ने चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं 70.42 प्रतिशत पुरुष वोटिंग करने निकले। यानि अब वोटिंग करने के मामले में भी शहर की महिलाएं ज्यादा जागरुक निकली। पोलिंग स्टेशनों पर एन.एस.एस. के 1200 वालंटियर नियुक्त किए गए थे।

70.62 % वोटिंग हुई 

चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 70.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जी.एम.एच.एस.-25 में कुल 85.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जी.एम.एस.एस.-53 में भी 85.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। आंगनबाड़ी बिल्डिंग नंबर 2, मलोया कालोनी में 84.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जी.एच.एस. मलोया कालोनी में भी 84.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। डड्डूमाजरा कालोनी के पास कम्युनिटी सैंटर के आंगनबाड़ी सैंटर में 84.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जी.एम.एच.एस. पॉकेट नंबर 8, इंदिरा कालोनी, मनीमाजरा में 83.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डडडूमाजरा कालोनी में 83.44 प्रतिशत, जबकि आर.आई.एम.टी. स्कूल, मनीमाजरा के पोलिंग स्टेशन पर 83.32 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

गवर्नमैंट हाई स्कूल, सैक्टर-31सी में मात्र 47.05 प्रतिशत वोटिंग
वहीं बहुत से पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां वोटर की टर्नआउट बहुत ही कम है। गवर्नमैंट हाई स्कूल, सैक्टर-31सी में महज 47.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गवर्नमैंट हाई स्कूल, सैक्टर-47 में 50.58 प्रतिशत, गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल, न्यू बिल्डिंग, सैक्टर-26 में 51.17 प्रतिशत, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-20 बी में 51.79 प्रतिशत, किड्स आर किड्स स्कूल, सैक्टर 42 सी में 52.21 प्रतिशत, गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-43 ए में 53.76 प्रतिशत व गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-54 में 55.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

प्रशासन ने बनाए थे मॉडल पोलिंग स्टेशन
कुल 597 पोलिंग स्टेशनों में से 22 जगह पर 75 पोलिंग स्टेशन निर्वाचन कार्यालय ने मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए थे। यहां प्रशासन का दावा है कि एशोयर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई। यहां पर इंप्रूव्ड क्यू मैनेजमैंट सिस्टम भी एन.आई.सी. चंडीगढ़ की ओर से डिवैल्प किया गया था। तीन पोलिंग स्टेशन ऐसे थे जहां वूमैन पोलिंग पार्टियां ही तैनात थी। गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 में दिव्यांगों के लिए अलग पोलिंग स्टेशन स्थापित किया गया था। यहां यूटी प्रशासन के सभी दिव्यांग इंप्लायज की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रशासन ने कुल 41 दिव्यांगों को वोट डालने के लिए पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी दी। 

शांतिपूर्वक मतदान
कुल 4805 पुलिस कर्मचारियों के अलावा सीएपीएफ की 5 कंपनियां भी सुरक्षा की दृष्टि से चंडीगढ़ पुलिस   एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से तैनात की गई थी। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कहीं भी शहर में बूथ कैपचरिंग, वायलैंस या लॉ एंड आर्डर की समस्या पैदा नहीं हुई। इलैक्शन पूरी शांति के साथ संपन्न हुआ। सभी प्रीजाइडिंग अफसरों की डायरी स्क्रूटनाइज की गई जिसमें कोई गलती नहीं पाई गई।

कई जगह नए वोटरों ने नहीं दिखाया उत्साह
रविवार को बहुत से सैक्टरों के बूथ ऐसे रहे, जहां पहली बार वोट  करने में नए वोटरों ने कोई खास उत्साह नहीं दिखाया। 19 नंबर पोलिंग बूथ में 30, 20 नंबर पोलिंग बूथ में 17, 22 नंबर पोलिंग बूथ में 25, 23 नंबर पोलिंग बूथ में 13, 24 नंबर पोलिंग बूथ में 10, जबकि 25 नंबर पोलिंग बूथ में 105 नए वोटरों ने मतदान किया। पोलिंग बूथ नंबर 211 में 94 नए वोटर वोट डालने पहुंचे। पोलिंग स्टेशन नंबर 217 में 125 नए वोटर वोटिंग करने पहुंचे। 

पोलिंग स्टेशन नंबर 236 में 225 वोटरों ने वोटिंग की। पोलिंग स्टेशन 257 और 261 में वोट करने के लिए 100 नए वोटर निकले। सबसे ज्यादा 365 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 623, 366 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 572, 367 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 515, 368 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 453, 370 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 146, 376 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 402, 377 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 150, 536 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 110, 542 नंबर पर 90 546 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 95, 533 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 130, 554 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 147 जबकि 545 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 275, 546 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 185 और 557 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 183 नए वोटरों ने वोट किया। 560 नंबर पोलिंग स्टेशन पर 360 नए वोटर वोट डालने निकले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News