इस समय बैठे हैं 993 से भी अधिक वैंडर्स, फार्म भरने पहुंचे थे कुल 520

Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:14 PM (IST)

मोहाली (राणा): नगर निगम ने स्ट्रीट वैंडर्स का सर्वे करवाया था। उसमें हायर की कंपनी की ओर से शहर में कुल 993 स्ट्रीट वैंडर्स बताए गए थे। जिसके बाद निगम की ओर से अभी तक लगभग 300 स्ट्रीट वैंडर्स का ही रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया है, जबकि अभी भी 693 स्ट्रीट वैंडर्स कतार में खड़े हुए हैं। जिन्हें लाइसैंस मिलेगा भी या नहीं इसे लेकर नगर निगम की ओर से कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं। जानकारी अनुसार अभी फिलहाल मोहाली शहर के लोगों को ही लाइसैंस दिया जा रहा है। 

 

जानकारी के मुताबिक 993 स्ट्रीट वैंडर्स का सर्वे पूरा होने के बाद निगम की ओर से दफ्तर में सभी को प्रूफ के साथ 100 रूपए फीस जमा करवाने के लिए बुलाया था, तो उस समय वहां पर कुल 520 स्ट्रीट वैंडर्स पहुंचे थे। उसके बाद बचे बाकी वैंडर्स को कुछ पता नहीं चला। जिसे लेकर काफी विवाद भी पैदा हुआ था कि जब इतने वैंडर्स है ही नहीं तो सर्वे में 993 वैंडर्स कहां से दिखाए गए। वैरिफिकेशन की यह पूरी प्रक्रिया निगम आफिस में सुपरीटैंडैंट के कमरे में की गई थी। जहां प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, लाइसैंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि की चैकिंग की। अगर किसी के पास इनमें से एक भी प्रूफ नहीं था तो उसका लाइसैंस बनाने से मना कर दिया गया। 

pooja verma

Advertising