बंदरों के आतंक का मामला: हमले के बाद भी अधिकारियों की नहीं खुली नींद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): सैक्टर-7सी में बंदरों की टोली ने पिछले 2 साल से आतंक मचाने के बाद मंगलवार सुबह रूम में सोई एक युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने संबंधित विभाग को शिकायत की। लोगों का आरोप है कि पिछले 2 सालों से पुलिस व फॉरैस्ट डिपार्टमैंट को शिकायत करके हार चुके हैं जबकि, डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरैस्ट बिरेंद्र चौधरी ने आश्वासन दिया कि दूसरे दिन सुबह ही बंदरों को पकडऩे वाली टीम जाकर दौरा करेंगी और लोगों को बंदरों की परेशानी से छुटकारा दिलाया जाएगा लेकिन हैरानी की बात है कि इतना गंभीर मुद्दा होने के बाद भी विभाग की तरफ से बुधवार शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

पीड़ित हाऊस नंबर-1606 निवासी मकान मालिक गुरचरन सिंह ने आरोप लगाया है कि यह बंदरों को पकडऩे वाले विभाग का पहला बहाना नहीं था। इसके पहले भी स्थानीय लोगों ने मिलकर दर्जनों शिकायतें कीं पर सिर्फ आश्वासन ही मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News