मोहाली में सड़क पर बिखरे मिले नोट, कोरोना के डर से किसी ने नहीं लगाया हाथ

Friday, Apr 10, 2020 - 10:57 AM (IST)

मोहाली(राणा) : मोहाली में वीरवार सुबह फेज- 3ए की डिवाइडिंग रोड पर 500, 100 व 50 रूपए बरामद होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सड़क से 4 हजार रूपए बरामद हुए हैं। किसी राहगीर ने ये नोट देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर एक लिफाफे में बंद करके रख लिया है। साथ ही मामले की जाँच करना शुरू कर दी है। बता दें कि इससे शहरवासियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोरोना वायरस के डर से किसी ने भी इन नोटों से हाथ नहीं लगाया। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली जमात से लौटे एक युवक की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें युवक नोटों को थूक लगाकर सड़क पर फेंक रहा था। वह युवक खुद को वीडियो में कोरोना पॉजिटिव बता रहा था। पुलिस का कहना है लोगों में उस वीडियो को देखकर कोरोना का डर बैठ गया है, जिस कारण लोग अब सड़क पर मिले नोट भी नहीं उठा रहे।

 

Priyanka rana

Advertising