प्राइवेट अस्पताल पैकेज रेट्स से अधिक वसूल रहे पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 11:42 AM (IST)

पंचकूला (आशीष): सैक्टर-15 निवासी ओ.पी. गर्ग ने मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने पत्र में कहा कि शहर में प्राइवेट अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों के पैकेज रेट्स से अधिक वसूली रोकी जाए। उन्होंने ने कहा कि मोहाली स्थित फोॢटस अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों का इलाज के लिए मान्यता है। जिसके लिए कुछ आप्रेशनों के पैकेज भी घोषित किए हैं। अस्पताल मे घुटने इम्प्लांट के लिए 60000 प्लस 5000 रुपए निर्धारित किए हैं। लेकिन जब उन्होंने अपना इलाज करवाए तो बिल 155000 रुपए का बनाया। उनका कहना है कि उनसे 90000 रुपए अधिक वसूले गए। उन्होंने इस संबंध में जहां से रिटायर्ड हुए वहां से पूरी पेमैंट करने के लिए प्रार्थना भी की लेकिन उद्योग विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और 21 जुलाई 2017 को उनके पक्ष में फैसला अदालत का फैसला आया। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के सचिव और उद्योग विभाग के निदेशक को तीन माह में इस केस का निर्णय लेने को कहा लेकिन आज तक न तो स्वास्थ्य विभाग और उद्योग विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई की है। उन्होंने पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्राइवेट अस्पताल के विरुद्व कार्रवाई की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News