मोहित मेहरा को अंडर-19 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़,(लल्लन): वडोदरा में 29 नवंबर से शुरु होने वाली कूच बेहार ट्राफी के लिऐ यू.टी. क्रिकेट ऐसोसिएशन (यू.टी.सी.ए.) ने चंडीगढ़ टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी मोहित मेहरा को दी गई जबकि पारस उपकप्तान होंगें। टीम को ऐलीट-बी ग्रुप में स्थान दिया गया है जिसमें राजस्थान, सौराष्ट्र,गुजरात,केरल और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। 
चंडीगढ़ का पहला मुकाबला 29 नवंबर से राजस्थान से होगा जिसके बाद टीम 6 दिसंबर को सौराष्ट्र से भिड़ेगी। 13 दिसंबर का टीम का तीसरा मुकाबला गुजरात से है जबकि अगला मुकाबला 20 दिसंबर को केरल से होगा। चंडीगढ़ का अंतिम और पांचवा मुकाबला 27 दिसंबर को दिल्ली होगा। 

टीम इस प्रकार है.....
मोहित मेहरा (कप्तान),अर्नव बंसल, दुष्यंत थमन, पारस (उप कप्तान), शुभम आर्य, हरमनप्रीत सिंह, आलम बख्शी,आरुष भंडारी, समरप्रीत कसाना, अर्बब ईकबाल,मनन राजन, मोहम्मद अर्शद, प्रिंस दाहिया, नील सिंह धालीवाल, हरीश कुमार, मोहित गुप्ता, सोहेल खान, जसकिरत सिंह मेहरा, आयुष    शुक्ला,प्रथम सोढ़ी
स्टैंड बाय: मोहित, श्रीवंश, प्रिंस पांडेय,(राज अंगद बावा, हरनूर सिंह की उपलब्धा पर निर्भर करेंगा) 

स्टेट बैडमिटन चैम्पियनशिप 
इशित रेहाल व अर्णव के बीच फाइनल मुकाबला
चंडीगढ़,20 नवम्बर(लल्लन): लड़को के अंडर-13 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में इशित रेहाल ने गुरताज ङ्क्षसह को 2-0 के एक तरफा मुकाबले में हराकर स्टेट बैडमिटन चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। स्पोट्स काम्पलैक्स-38 में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में इशित रेहाल ने गुरताज को पहले सेट में 21-17 तथा दूसरे सेट में 21-16 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अर्णव ने आरूष शर्मा को 21-13 व 21-08 से मात देकर फाइनल में पंहुचे। लड़को के अंडर-17 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जयन गर्ग ने पीयूष चौहान को 21-18,21-08 से हराकर फाइनल में पंहुचे। 


लड़कियों के अंडर-13 आयु वर्ग के फाइनल मैच में वंशिका ने रिद्विमा को 19-21,21-18 तथा 21-12 से हराकर खिताब जीता। जबकि अंडर-17 लड़कियों के पहले सेमीफाइनल में शगुनप्रीत ने जसमीत कौर को 21-19,21-17 से मात देकर फाइनल में पंहुची। लड़कियों के अंडर-15 आयु वर्ग के फाइनल मैच में जसमीत कौर ने अनू प्रिया को 21-18,24-22 से हराकर खिताब जीता। लड़को के अंडर-13 के डबल आयु वर्ग के फाइनल मैच में अर्णव व नवदीप ने आरूष व तुष्या की जोड़ी को 21-15 व 21-10 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Lalan Yadav

Related News